सिकटा . बलथर और सिकटा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 47 बोतल नेपाली बीयर व 50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलथर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोनरा टोला गांव के समीप से 47 बोतल नेपाली बीयर जब्त किया है. इसमें शिकारपुर थाना क्षेत्र के प्रेमजीत रजक और राजकुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. उधर सिकटा पुलिस ने हाई स्कूल के समय से 50 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है. हालांकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

