बेतिया. राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के विभाग में सरकारीनौकरी देने के नाम पर ठगी करनेवाले दो युवकों को बानुछापर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ विवेक कुमार दीप ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में एक वायरल वीडियो क्लीप पुलिस को प्राप्त हुआ था. जिसके सत्यापन के लिए पुलिस टीम बनायी गयी. इस दौरान इलाके चौकीदार ने वीडियो में दिख रहा युवक संत कबीर रोड कृष्ण नगर निवासी अखिलेश कुमार एवं संत कबीर रोड 56 भोग निवासी आर्दश कुमार के रुप में पहचान बतायी. सत्यापन के बाद बानुछापर थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ गये तो अखिलेश कुमार को उसके घर से पुलिस वर्दी में निकलते हुए देखा, जब उससे आईडी की मांग की गयी तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया. एसडीपीओ ने बताया कि उसने पुलिस को बताया कि अपराध नियंत्रण एवं सुधार संगठन में पुलिस की वर्दी में काम करना पड़ता है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसके निशानदेही पर आदर्श कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापामारी टीम में बानुछापर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पुअनि दीपनारायण प्रसाद, सअनि धर्मेन्द्र सिंह एवं मुफस्सिल थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

