25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायालय का दो अभियुक्त गिरफ्तार, जेल

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चल रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पुलिस ने रविवार की देर शाम न्यायालय के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर ली है.

वाल्मीकिनगर. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चल रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पुलिस ने रविवार की देर शाम न्यायालय के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर ली है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीजीएम प्रथम बगहा न्यायालय के टीआर नंबर 1522/24 केस एनवीडब्ल्यू का अभियुक्त व शिवनाहा निवासी शर्मा साह तथा टीआर नंबर 1941/24 का अभियुक्त व धूमवाटांड़ निवासी नागेंद्र पावे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घनघोर बारिश से किसानों ने ली चैन की सांस

भितहा. सोमवार की अहले सुबह से हो रही घनघोर बारिश के कारण किसानों ने राहत की सांस ली है. एक तरफ जहां किसान केला, मक्का और गन्ना पटवन को लेकर परेशान थे. वही दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. किसान उक्त फसलों के पटवन करते-करते परेशान थे. किसान अजय राय, मृत्युंजय राय, शंकर यादव, रिंकू यादव, बृजेश यादव सहित तमाम किसानों का कहना है कि हम लोग हर चौथे दिन अपने फसलों का पटवन करते-करते परेशान थे. हम लोगों के लिए यह बारिश सोना में सुहागा का काम किया. यह बारिश धान का बिचड़ा गिराने में सहायक होगा और आम व लीची के फल भी समय से पक कर तैयार हो जाएगी.

15 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने सपही गांव के पुल के पास छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी हुई. जिसमें 15 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान रामनगर के वार्ड नंबर 1 स्थित मुड़ीला गांव निवासी बुधराम यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

दो अभियुक्त गिरफ्तार, हुआ जेल

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के पास न्यायालय से गिरफ्तारी का आदेश निर्गत था. जिसके आलोक में दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सिलवटिया-बड़गो गांव निवासी अमीन भारत भूषण और भावल गांव निवासी रघु राम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel