गौनाहा . थाना क्षेत्र के लक्षनौता सरेस में आग लगने से करीब तीन बिगहे गन्ने का खेल जलकर राख हो गया है. वही सुचना पाकर मौके पर पहुंची गौनाहा पुलिस व अग्निशामक दल के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार को 2.30 बजे दिन में गन्ने के खेत के बगल में धान के नेरुवा जलाने के क्रम में आग गन्ने में पकड़ लिया. इससे शिवनाथ साह, शेष साह, दारोगा साह, जवाहीर महतो, पथल महतो, उपेंद्र यादव, कृष्णा यादव आदि सभी लक्षनौता गांव के किसानों का गन्ना जल गया. वही पुलिस व ग्रामीण तथ अग्निशमन दल के सहयोग से आग पर काबू पाने प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

