बगहा. नगर थाना क्षेत्र के मेहुड़ा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों से लाखों की चोरी कर लिया है. वहीं चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गयी है. इस बाबत नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि संदीप राव एवं अर्जुन राव के घरों में चोरी की घटना घटित हुई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के लोगों को लिखित आवेदन देने के लिए बोला गया है. आवेदन मिलने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी. वही परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप राव के घर अलमीरा एवं पेटी तोड़ चोरों ने करीब 30 लाख के जेवर और 6 लाख नकदी की चोरी की है. वही अर्जुन राव के घर करीब पांच लाख की चोरी हुई है. गांव में जैसे ही चोरी की खबर मिली तो आस पास के लोगों का हुजूम दोनों के दरवाजे पर जमा हो गयी और चोरी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरी का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

