19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : रेलवे स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को ले 31 को होगा धरना

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर रविवार की देर शाम नगर के दहीहट्टा बाजार में सर्वदलीय बैठक हुई.

–दहीहट्टा बाजार में सर्वदलीय बैठक के दौरान लिया गया आंदोलन का निर्णय चनपटिया . स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर रविवार की देर शाम नगर के दहीहट्टा बाजार में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता ट्रेन ठहराव संघर्ष समिति के संयोजक संजय कुमार जायसवाल ने की, वही संचालन इरशाद हुसैन ने किया. बैठक में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल तिवारी, कांग्रेस नेत्री समीक्षा शर्मा, अभिषेक रंजन, राजद के वैद्यनाथ यादव, भाकपा के कैलाश दास, लोजस्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विपिन तिवारी, नपं के उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार सहित कई पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इस दौरान निर्णय लिया गया कि ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर 31 अगस्त को चनपटिया रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. सभा के माध्यम से संघर्ष समिति के सदस्यों ने विभिन्न दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से धरने में शामिल होने का आह्वान भी किया. सभी ने अपना-अपना समर्थन देते हुए कहा कि चनपटिया का अपना एक गौरवशाली इतिहास है. यहां सप्तक्रांति, अवध, राप्तीगंगा एक्सप्रेस सहित अन्य दूरगामी ट्रेनों के ठहराव होने से लोगों को जहां समय की बचत होगी, वहीं पैसे भी कम लगेंगे. वक्ताओं ने कहा कि यहां के क्षेत्रीय सांसद व विधायक दोनों भाजपा पार्टी से हैं, केंद्र में भी भाजपा की सरकार है, बावजूद ट्रेनों की ठहराव के लिए लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है. सर्वदलीय नेताओं ने एक स्वर में कहा कि धरने के बाद भी यदि चनपटिया में ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत नहीं किया जाता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. संघर्ष समिति के संयोजक संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 31 अगस्त को सुबह नौ बजे आर्य समाज मंदिर चौक से सैकड़ों की जनसैलाब एकत्रित होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. जहां दोपहर दो बजे तक धरना दिया जायेगा. मौके पर श्यामबाबू जायसवाल, चंदन वर्णवाल, नीरज कुमार, अरविंद चौधरी, उज्जवल जायसवाल, विवेक कुमार साहू, सचिन कुमार, आशीष कुमार, मैनुद्दीन अंसारी, अन्नु केशरी, राकेश चौबे, अनिल प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel