बगहा/ वाल्मीकि नगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव निवासी साधु बोधन महतो और उनकी पत्नी भगवती देवी के गुरुवार को मृत शरीर नदी के किनारे मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस ने सूक्ष्मता के साथ फॉरेंसिक टीम के सहयोग से बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया. मृतकों का अंतिम संस्कार परिजनों के द्वारा शुक्रवार की सुबह कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. वहीं वाल्मीकि नगर पुलिस प्रभारी थाना अध्यक्ष उत्तम के नेतृत्व में मौका ए वारदात पर पहुंच कर सुरागों को तलाशने में जुट गई है. 15 वर्ष से रहते थे कुटिया बनाकर रेता में पुत्र गोविंद ने बताया कि उसके पिता और मां लगभग 15 वर्षों से रेता में कुटिया बनाकर ईश्वर आराधना में रहते थे. कभी कभार ठाडी गांव स्थित घर पर भी आते थे. वहीं पर खाना बनाकर जीवन यापन करते थे.इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. पट्टिदारी की लड़की इंदु देवी की शादी गोपीगंज परसौनी नेपाल निवासी सीताराम चौधरी से हुई थी. परिजनों के द्वारा किया आशंका जताई जा रही है की इस जघन्य हत्याकांड में सीताराम की संलिप्तता हो सकती है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष उत्तम ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हत्या का आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपने पूरे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर बताया कि हत्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला उनके पोती के पति के द्वारा करने की आशंका जताई गई है. उसके अलावे कई और पहलुओं पर जांच की जा रही है.मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. हत्या आरोपी कोई हो वह बच नहीं पायेगा. पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी. उनके साथ बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र,साइबर क्राइम डीएसपी विशाल आनंद सर्किल इंस्पेक्टर बगहा संजय पाठक, मेजर मुकेश चंद्र कुंवर, प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम, एसआई उदय कुमार सिंह, राजेश कुमार आनंद सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौजूद शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

