—- तिरंगे में सजीं नरकटियागंज की सड़कें, एसएसबी जवानों की 20 किमी लंबी बाइक रैली ने बढ़ाया उत्साह —– 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 44 वाहिनी ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव नरकटियागंज . आजादी के 79वें वर्ष और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडो-नेपाल बॉर्डर के रखवाले सशस्त्र सीमा बल के जवान मंगलवार को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 44 वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज ने भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकाली. जिसने पूरे इलाके को देशभक्ति की ऊर्जा से सराबोर कर दिया. इस दौरान भारत माता की जय, जय हिन्द के गगन भेदी नारों से सड़कें व गली मुहल्ले गूंज उठे. एसएसबी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी के नेतृत्व में यह रैली 44 वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर ऐतिहासिक रामपुरवा अशोक स्तंभ तक पहुंची. लगभग 20 किलोमीटर की इस यात्रा में एसएसबी जवानों ने रास्ते में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को राष्ट्रध्वज के सम्मान और देशप्रेम का संदेश दिया. देशभक्ति गीतों और गगनभेदी नारों से गूंजती रैली शहीद चौक, नरकटियागंज चौक, पचरुखिया, पिपरा, अमौलवा, भितिहरवा, भतौरा, मेघौली, वेलवकोठी, बहुअरी, पिपरहा होते हुए रामपुरवा महादलित टोला तक पहुंची और फिर मुख्यालय लौटकर कार्यक्रम संपन्न हुई. इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार थापा, उप कमांडेंट श. ज्ञानेंद्र कुमार, साशिन शर्मा, अजय कुमार सिन्हा, सहायक कमांडेंट (संचार) रियाश पी., निरीक्षक (सामान्य) मनोज कुमार सहित 44 वाहिनी और क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के 100 से अधिक अधिकारी व बलकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

