हरनाटांड़. तीन दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है. वहीं मंगलवार को भी मौसम ने सुबह और शाम के अलग-अलग रंग दिखाया और बुधवार को सुबह जहां चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. वहीं दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादलों के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. हल्की ठंडी हवाओं के साथ मौसम कुछ समय के लिए सुहाना हो गया. जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत ली. वहीं दिन में शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों व हाट बाजारों गलियों तक लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे थे. जरूरी कार्यों से बाहर निकले लोगों के चेहरों पर पसीने की लकीरें साफ देखी जा सकती थी. घरों और दुकानों में पंखे-कूलर भी गर्म हवाओं के सामने बेअसर दिखे. बारिश से सड़कें भीग गयी. बच्चों और बुजुर्गों ने मौसम का आनंद लिया. किसानों को इस बारिश से विशेष राहत मिलेगी. आसमान में छाए बादल और बरसात देख किसानों के चेहरे खिल उठे. खरीफ फसलों की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों ने इस बारिश को संजीवनी बताया. ग्रामीण इलाकों के किसान अब खेतों की जुताई और रोपाई की तैयारियों में लग गए हैं. किसानों का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहा तो फसल की अच्छी शुरुआत होगी. इधर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 17 जून मंगलवार व बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में प्रवेश कर गया है. अगले 48 घंटे में बिहार में इसकी विस्तार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है. जिसके प्रभाव से 48 से 72 घंटे के भीतर अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर की गति से पूरबी हवा भी चलेगी. बारिश व हवा के प्रभाव से अधिकतम तापमान 34 से 36 व न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

