मझौलिया . बगैर पर्याप्त संसाधन और प्रशिक्षण के तथा समस्याओं का निराकरण किये बिना एफआरएस से टीएचआर वितरण के आदेश को तत्काल स्थगित करने को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन इकाई द्वारा संघ के अध्यक्ष रीना कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अध्यक्ष रीना कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा 6 वर्ष पूर्व आवंटित मोबाइल खराब होने के कारण कार्य संपादन में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है. इस समस्या को बार-बार विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी एफआरएस प्रणाली द्वारा कार्य संपादन का दबाव बनाया जा रहा है. अध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा अन्याय पूर्ण और हिटलर सही तरीके से सेविकाओं को परेशान किया जा रहा है. विभाग द्वारा दिए गए मोबाइल सेट को जो खराब है, लौटाया भी जा रहा है. जब तक अच्छे गुणवत्तापूर्ण मोबाइल सेट रिचार्ज की सुविधा तथा जन वितरण प्रणाली की तरह लाभार्थी के अभिभावक एवं साथ ससुर के नाम को जोड़ने की सुविधा तथा सेविकाओं को कुशल और दक्ष तरीके से प्रशिक्षण देने का कार्य नहीं किया जाता है तब तक सेविकाओं द्वारा कार्य संपादन को बंद किया जाता है. जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी. इस विरोध प्रदर्शन में महासचिव सावित्री कुमारी, संगीता देवी, निशा कुमारी, आरती देवी मंजू देवी, सुनील देवी, सुषमा कुमारी, विमला देवी, माला देवी, सेहरा प्रवीण, पूनम रानी सतवंती देवी ललिता कुमारी गुड्डी कुमारी इंद्रावती देवी वीणा देवी चांदनी कुमारी प्रियंका कुमारी शमीमा खातून नीलम कुमारी कुसुम देवी सेहरा प्रवीण अर्चना पांडे बीना देवी सहित सभी सेविकाएं उपस्थित थी. विरोध प्रदर्शन उपरांत अध्यक्ष रीना कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं ने सीडीपीओ पूनम कुमारी को अपना पुराना मोबाइल सेट और विरोध पत्र रूपी ज्ञापन सौंपा. सीडीपीओ पूनम कुमारी ने मोबाइल सेट लेने से इनकार कर दिया और बताया कि सेविकाओं की मांग को विभाग के बड़े अधिकारियों से अवगत करा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है