बैरिया . थाना क्षेत्र के सिसवा सरिया पंचायत के भटवालिया शिव मंदिर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक 15 वर्षीय किशोरी घायल हो गई है. प्राप्त सूत्र के अनुसार घायल किशोरी ज्योति कुमारी भाटोलिया गांव के निवासी मुन्ना साह की लड़की बताई जा रही है जो चौक पर से कुछ सामान खरीद कर अपने घर जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे बोलोरो ने उसे टक्कर मार दिया और वह घायल हो गई. इससे उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वही बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया है. गाड़ी सिसवा सरेया पंचायत के शेर मोहम्मद मियां का बताया जा रहा है. जिसको को कब्जे में ले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

