बेतिया . चनपटिया थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से शादी की नीयत से 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है. चनपटिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के पकड़ीहार बहेलिया टोला निवासी विजय राम, उसकी मां माधुरी देवी व महेश राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में किशोरी के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री 21 अगस्त की सुबह शौच के लिए सरेह में गई थी. घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई. इस दौरान पता चला कि आरोपितों ने बहला फुसलाकर कर शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

