बगहा.
विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में राजस्व वसूली को लेकर मुहिम तेज कर दी गयी है. उपभोक्ताओं का शत प्रतिशत विद्युत बिल वसूली किया जा सके इसको लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया गया है. साथ ही समय से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा भी जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि सरकार द्वारा अगस्त माह से 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत 19 हजार उपभोक्ताओं के यहां विद्युत बिल बकाया चल रहा है. विभागीय स्तर पर उपभोक्ताओं को बार-बार नोटिस करने के बाद भी समय से बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर विभाग के राजस्व में भारी कमी आ रही है. जिसको देखते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में अलग-अलग कुल 11 अभियंताओं समेत कर्मियों की टीम गठित कर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंच कर लोगों को जागरूक करते हुए विद्युत बिल की वसूली किया जा रहा है. वही उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल नहीं जमा करने पर उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. गौरतलब हो कि विद्युत कर्मियों की टीम के घर-घर पहुंचने से उपभोक्ताओं में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

