बेतिया/नरकटियागंज. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर जिहादी आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया. उधर नरकटियागंज में भी भाजपाई सड़क पर उतरकर अपने आक्रोश का इजहार किया. विहिप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि घटना से मर्माहत लोगों ने आक्रोशित स्वर में जिहादी, आतंकवाद व पापी पाकिस्तान की काफिरोफोबिया से ग्रसित मानसिकता का समूल नाश करने का संकल्प व्यक्त किया. इसी कड़ी में विहिप बजरंग दल बेतिया इकाई द्वारा जिला मुख्यालय बेतिया में भी आज प्रदर्शन किया गया है. बेतिया के शहीद स्मारक पर हुए विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा इस कायराना हमले में मृत हुए हुतात्माओं के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विहिप जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा सचिव रमण गुप्ता व विभाग मंत्री नीरज कुमार ने रोष प्रकट किया. जिला सह संयोजक दीपू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, बजरंग दल के नगर सह संयोजक राज प्रियांश्र, विहिप विधि प्रकोष्ठ के राजेश गुप्ता व ऋषव वर्मा ने भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और देशहित में सबको सरकार के निर्णय के साथ रहने का आह्वान किया. विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अतुल कुमार, राजकुमार, राजेश गुप्ता, महेंद्र राम, शंभू कुमार, अखिलेश आर्या, मंजय सिंह, अखिलेश आर्या, सुजीत सोनी, अधिवक्ता विनोद कुमार, राजू कसेरा ,अतुल कुमार,दिलीप कुमार,अनिल कुमार,सूर्यांशु मिश्रा ,अभिमन्यु शर्मा “पाकिस्तान मुर्दाबाद” “पाकिस्तान हाय हाय” “आतंकवाद समाप्त करो” “हिंदुओं का नरसंहार, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” एक धक्का और दो पाकिस्तान तोड़ दो जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. सभी की एक ही मांग थी कि अब बहुत हो चुका, देश से जिहादी आतंकवाद का समूह नाश तथा नापाक पाक को कठोर सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है. नरकटियागंज प्रतिनिधि के अनुसार : उधर नरकटियागंज में भाजपा के नगर मंडल के तरफसे कैंडल मार्च निकाल जहा मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी वही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और मार्च निकाला विरोध जताया. मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. कहा कि भारत में रह रही देशविरोधी ताकतों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि इस हमले में स्थानीय लोगों की भूमिका रही है.ऐसे लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए.कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पर भी कार्रवाई जरूरी है. अब कठोर जवाब देने का समय है. पूरा देश इस आतंकी घटना के विरोध में एकजुट है.कैंडल मार्च नगर के शहीद चौक से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया और राम-जानकी मंदिर के पास इसका समापन किया गया. कैंडल मार्च में नगर के सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, जिला महामंत्री रेणु देवी, जुही यास्मिन, निलम देवी, मदन तिवारी, गोविंद कुमार,आकाश श्रीमुख, राजेश खन्ना, राजन मिश्र, राजेश रजक, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, हरिशंकर प्रसाद, रामानंद कुशवाहा, बडेलाल, नितेश पासवान, मनीष सर्राफ, संतोष राज, आशीष रत्न आदि शामिल रहे. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पर बढ़ी कड़ी चौकसी सिकटा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. एसएसबी और पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र के सभी सीमाएं सड़कों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. नेपाल के तरफ से आने वाले हर वाहनों और लोगों की सघन तलाशी अभियान जारी है. एसएसबी के द्वारा लगाए गए स्कैनर मशीन के द्वारा सामानों की जांच की जा रही है. सीमा पर कड़ी चौकसी बरते जाने के बाद लोगों में हड़कंप है. हालांकि एसएसबी और पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश किए हुए हैं की कोई भी संदिग्ध गतिविधि को हर हालत में रोका जाए. सिकटा कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राजवीर ने बताया कि देश किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नेपाल की तरफ से आने जाने वाले सभी लोगों की सघन तलाशी अभियान लेना है किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधि मिले तो तुरंत उसे आवश्यक पूछताछ के लिए कार्रवाई करें. उसके बाद एसएसबी कैंप में एक विलेज मीटिंग का आयोजन किया गया विलेज मीटिंग की अध्यक्षता इंस्पेक्टर राजवीर ने किया बैठक में सीमा पर चल रही हलचल तस्करी को रोकने संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष राज रौशन ने संयुक्त रूप से अपील किया कि आप सभी भी किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. आप सब का सहयोग हमलोगों के लिए बहुत ही जरूरी है. मीटिंग में एसएसबी के शैलेश कुमार, एएसआई बबलू कुमार, मंटू सर्राफ, राजकुमार समेत कई अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

