वाल्मीकिनगर. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गंडक बराज व भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है. एसएसबी 21 वीं वाहिनी डी कंपनी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया है. एसएसबी के 21 वीं वाहिनी कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के दिशा निर्देश पर गंडक बराज समेत नेपाल से लगने वाली सभी सीमाई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है. बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. गंडक बराज के रास्ते वाहनों के साथ आवाजाही करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही उनके वाहनों की जांच की जा रही है. आने जाने वाले संदिग्ध चेहरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस अवसर पर गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी डी कंपनी के कंपनी कमांडर नरेश कुमार कुमार के अलावा अन्य जवान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

