वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 21 वाहिनी चकदहवा के अधिकारियों व जवानों ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के रोहुआ टोला, भेडि़हारी, धंगड़हिया, चमैनिया मुख्य मार्ग आदि क्षेत्र में पेट्रोलिंग की. यह पेट्रोलिंग सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाले अपराधों और अनाधिकृत प्रवेश को संयुक्त रूप से रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया. इस पेट्रोलिंग अभियान का नेतृत्व एसएसबी चकदहवा के एसआई जनार्दन सिंह द्वारा किया गया. सीमा क्षेत्र से शराब और तस्करी के अलावा अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और स्थानीय ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से समय-समय पर एसएसबी के जवानों के द्वारा गश्ती अभियान चलाया जाता है. मौके पर एसएसबी के एएसआई रमेश कुमार,अनिल शर्मा,श्याम सिंह, अनूप सिंह, सुनील कुमार यादव, राजकुमार चौहान आदि जवान शामिल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है