– कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी बोले सामाजिक सारोकारो के साथ एसएसबी कर रही सरहद की सुरक्षा – रंगारंग कार्यक्रम से बच्चो ने मोहा अतिथियों का मन नरकटियागंज. इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में लगी एसएसबी 44 वी वाहिनी ने अपना 16वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया. समारोह का शुभारंभ 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी, लौरिया विधायक विनय बिहारी, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, सिकटा विधायक शवीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नरकटियागंज सभापति रीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर गौनाहा अंचलाधिकारी विवेक कुमार सिंह, नरकटियागंज चिकित्सा अधिकारी अंशु अंकित, 21वीं वाहिनी कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत, 65वीं वाहिनी कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा, 44वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी गोविन्द कुमार ठाकुर, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार थापा, 44 वाहिनी उपकमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, उप कमांडेंट सशिन शर्मा, उप कमांडेंट कृष्ण कुमार, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया उप कमांडेंट अजय कुमार सिन्हा, उप कमांडेंट राजपाल, 44 वाहिनी सहायक कमांडेंट निर्मल चकमा, सहायक कमांडेंट सागर मलिक, सहायक कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी कुंदन जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं वाहिनी मुख्यालय में पौधारोपण कर किया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्हें बच्चों और संदिक्षा सदस्याओं, वाहिनी के बलकर्मी एवं बिहार पुलिस के नव प्रशिक्षुओं आए हुए अतिथियों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने सशस्त्र सीमा बल के मूल मंत्र सेवा सुरक्षा बंधुत्व को दोहराते हुए भारत नेपाल की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल की अहम भूमिका की सराहना की. कार्यक्रम में उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीयों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा उनके परिजनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

