वाल्मीकिनगर. इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के पुत्र गोविंद महतो द्वारा बुधवार की रात एक आवेदन देकर अपने माता- पिता के गुमशुदगी का रिपोर्ट वाल्मीकिनगर थाने में दिया था.गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि दोनों लोगों की शव ठाड़ी धनहिया रेता के समीप गंडक नदी और झाड़ियों के बीच अलग -अलग मिला है.घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.वहीं हत्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला उनके पोती के पति के द्वारा करने की आशंका जताई गई है.उसके अलावे कई और पहलुओं पर जांच की जा रही है.मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा.इस मौके पर डीएसपी कुमार देवेंद्र,साइबर क्राइम डीएसपी विशाल आनंद, सर्किल इंस्पेक्टर बगहा संजय पाठक,सार्जेन्ट मेजर मुकेश चंद्र कुंवर, प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम, एसआई उदय कुमार सिंह,राजेश कुमार आनंद सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

