ePaper

एसपी रामानंद कुमार कौशल ने ठकराहा एवं भितहा थाना का किया औचक निरीक्षण

24 Jan, 2026 5:48 pm
विज्ञापन
एसपी रामानंद कुमार कौशल ने ठकराहा एवं भितहा थाना का किया औचक निरीक्षण

एसपी रामानंद कुमार कौशल द्वारा शनिवार को ठकराहा थाना का औचक निरीक्षण किया.

विज्ञापन

बगहा/ भितहा. एसपी रामानंद कुमार कौशल द्वारा शनिवार को ठकराहा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित विभिन्न संचिकाओं एवं अभिलेखों की गहन समीक्षा की. इस दौरान लंबित कांडों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर विशेष जोर दिया. पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर थानाध्यक्ष ठकराहा एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा थाना स्तर पर पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखा जाए. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना परिसर, मालखाना, हाजत सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं जनहितैषी बनाया जाएगा. भितहा प्रतिनिधि के अनुसार रामानंद कौशल ने शनिवार को भितहा थाना का औचक निरीक्षण कर थाना की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के अभिलेख,कार्यालय व्यवस्था, हाजत, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से जायजा लिया. एसपी ने कांड रजिस्टर, फरियाद पंजी, दागी रजिस्टर तथा लंबित मामलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन और अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान एसपी रामानंद कौशल ने थाना क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग करने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा.इसके साथ ही एसपी ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने थाना में तैनात पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संवाद कर बेहतर पुलिसिंग और जनसेवा पर विशेष जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SATISH KUMAR

लेखक के बारे में

By SATISH KUMAR

SATISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें