कंट्रोल रूम से ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों का किया मॉनिटरिंग
बगहा.
पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज शनिवार की रात बगहा थाना में पहुंच सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे कंट्रोल रूम के जरिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का जायजा लिया. इसी क्रम में ऑडी रजिस्टर, ऑडी ड्यूटी, गार्ड रजिस्टर आदि संचिकाओं का एक-एक कर अवलोकन किया. इसमें साफ सफाई, संचिकाओं का रख-रखाव आदि की जानकारी ली. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के ड्यूटी ओडी रजिस्टर का भी बारीकी से जांच किया एवं ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्थलीय जांच किया. जिससे यह पता चल सके की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपना बखूबी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने थाना में विभिन्न कांडों का समीक्षा किया एवं थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को कांडों का समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया. वही कांड में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती में तेजी लाने के साथ-साथ पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करते हुए नियमित रूप से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को थाना क्षेत्र में गश्ती करते रहने का निर्देश दिया. ताकि थाना क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था कायम बनी रहे. मौके पर एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

