इनरवा . भंगहा थाना क्षेत्र के घुमाटांड गांव में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की डोली के साथ गाजे-बाजे व पालकी निकाली गई. शंख की गूंज के बीच भजन जयकारों के बीच सभी कृष्ण की भक्ति में सभी सराबोर दिखे. इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर डोली की आरती भी उतारी गई. पालकी में सजे भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करने को श्रद्धालु में प्रेम भाव दिखे. श्रीकृष्ण डोली यात्रा में घोड़े भी आए थे. वहीं पुरानी परम्परा की याद दिलाने के लिए घोड़ी का नृत्य हो रहा था इस यात्रा में नंद के आनंद भयों जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.. भजनों पर श्रद्धालु झूमते नाचते आगे बढ़ रहे थे. कन्हैया डोल शिव मंदिर से चलकर जसौली चौराहा, सितला मात मंदिर होते हुए शिव मंदिर पर पहुंचा. इस मौके पर प्रसाद का वितरण भी श्रद्धालुओं को किया गया. वहीं मंगलवार को इसके उपलक्ष्य में मेला का किया गया है. मौके पर अरुण सिंह, अशोक राम, संतोष पटेल, रमेश मांझी आदि श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

