नौतन. प्रखंड के सात विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के रिक्त पड़े पदों पर शिक्षा विभाग ने चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेयाज अहमद ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करनी है.जहां कुल सात रिक्त पदों में पुर्वी झखरा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुमनगर में एक एक पद तालीमी मरकज के लिए रिक्त हैं.वहीं शिक्षा सेवक की पांच सीटों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ौरिया, प्राथमिक विद्यालय अनुसुचित जाती शिवराजपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर खास कला, प्राथमिक विद्यालय मुरतिया पकड़िया तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकटवा मंगलपुर में दलित व महादलित जाती से आवेदन लिया जाएगा.जिसमें चौबीस मई से नौ जुन तक आवेदन संबंधित विधालय के प्रधानाध्यापक के पास जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है