7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरिसवा में बिजली की चपेट में आने से सात मजदूर जख्मी

मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत में शनिवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण के दौरान सात मजदूर बिजली की चपेट में आकर जख्मी हो गए.

सरिसवा. मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत में शनिवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण के दौरान सात मजदूर बिजली की चपेट में आकर जख्मी हो गए. सभी मजदूरों का इलाज निजी स्तर पर कराया गया. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घायल मजदूर बनकट मुसहरी और बनकट नुनियार के रहने वाले हैं. घायलों में अखिलेश साह, धनई महतो, बिपिन महतो, बागड़ साह, मुस्लिम मियां, हीरालाल साह और सूकट माझी शामिल हैं.पंचायत सरकार भवन में ढलाई का काम चल रहा था. जिसमें मशीन को 11000 वोल्ट के बिजली तार से जोड़ा गया था. इसी दौरान मशीन में करंट आ गया. जिसे सात मजदूर को बिजली का झटका लग गया. जिसे कार्यस्थल पर अफरा तफरी मच गया. आनन फानन में जख्मी मजदूरों को सरिसवा निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया. जो सभी खतरे से बाहर बताया गया है।वहीं जख्मी मजदूरों ने बताया कि संवेदक की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है.

बोरे में बांधकर बुजुर्ग को नहर में फेंका

नरकटियागंज. नरकटियागंज में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बोरे में बांध कर लावारिश हालत में मरने के लिए फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. बुजुर्ग को नंगा कर बोरे में बांध दिया गया था और वार्ड संख्या एक नहर के समीप बर्तन फैक्ट्री के बगल में फेक दिया गया था. घटना नगर के वार्ड संख्या एक की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. हालांकि बुजुर्ग मानसिक रूप से कमजोर है. उसकी पहचान नही हो पाई है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से कमजोर है. अपने बारे में कुछ भी नही बता रहा है पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel