वाल्मीकिनगर. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बिहार महादलित विकास मिशन के पत्रांक 820 दिनांक 25 मार्च 25 के द्वारा सभी डीएम को निर्गत पत्र में दिनांक 14 अप्रैल बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जयंती से बिहार के सभी जिले में स्थित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वालों में सरकार के 22 महत्वाकांक्षी योजनाओं जिसमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शौचालय, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना, ई-श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, वास भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा योजना, बुनियादी केंद्र से संबंधित जानकारी. नल जल योजना, गली नाली, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह सतत जीविकोपार्जन योजना, ग्रामीण कार्य विभाग एवं कुशल युवा प्रोग्राम के तहत जानकारी एवं लाभ प्रदान करना है कि शुरुआत की गई है. इसी क्रम में शनिवार को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत स्थित भटवा टोला में पंचायत सचिव पारस राउत की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने बताया कि बिहार में चल रहे एससीएसटी विशेष विकास शिविर के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में रह रहे वैसे महादलित जिन्हें सरकार की सभी 22 महत्वाकांक्षी योजना से वंचित है को चिन्हित करते हुए सभी सरकारी लाभ देने की कवायद जारी है. मौके पर कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, आवास सहायक अखिलेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक समीर कुमार, विकास मित्र सीमा देवी, कर्मचारी राकेश सिंह, वार्ड सदस्य महेंद्र महतो सहित अन्य विभाग के कर्मचारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

