10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नई पॉलिसी के जरिए नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीणों इलाकों का होगा विकास: जीवेश

नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नगर निगम में शामिल हुए पूर्व के ग्रामीण इलाकों में अपेक्षाकृत विकास की गति धीमी है.

बेतिया. नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नगर निगम में शामिल हुए पूर्व के ग्रामीण इलाकों में अपेक्षाकृत विकास की गति धीमी है. यह इलाके अभी भी पिछड़े हैं. ऐसे में जल्द ही नई पॉलिसी लाकर इन इलाकों के विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी. ताकि यहां दोगुनी स्पीड से विकास के कार्य हो सके और यहां भी सभी शहरी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. मंत्री श्री कुमार शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, एमएलसी सौरभ कुमार, महापौर गरिमा देवी सिकारिया, उप महापौर गायत्री देवी, नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में मंत्री श्री कुमार ने बारी-बारी से शहरी योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. 58.21 करोड़ से 16 किमी के दायरे में बन रहे स्टार्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना की समीक्षा के दौरान पता चला कि एक वर्ष में महज 300 मीटर ही कार्य हुए हैं. इसपर मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया और एक साल का वक्त देते हुए इसे समय पर पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया. उन्होंने 30 जून तक मुक्तिधाम का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. शहरी पेयजल, जल जीवन हरियाली समेत अन्य योजनाओं की भी उन्होंने समीक्षा की. शहर के खस्ताहाल मुख्य सड़कों को भी निगम की योजना में शामिल कराकर दुरूस्त कराने का निर्देश मंत्री ने दिया. खासकर धीमी रफ्तार से चल रही योजनाओं व लंबित कार्यों को हर हाल में समय से पूरा करने पर मंत्री ने जोर दिया. इसके पूर्व महापौर व उप महापौर ने मंत्री, सांसद व विधानपार्षद का बुके देकर स्वागत किया. मौके पर सभी 46 वार्डों के पार्षद समेत नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे. इधर, निगम परिसर में शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी का मंत्री ने अवलोकन किया. ———————— पार्षदों की शिकायतों को गंभीरता से सुने बैठक में मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पार्षदों की जो भी शिकायत है, उसे गंभीरता से सुने और उनके समस्या और शिकायत का निराकरण करें. विवाद की स्थिति कतई नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर शहर के विकास करने के निर्देश दिये. मंत्री ने महिला सशक्कतीकरण के कार्यों को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिये. ————- गड़बड़ियों की होगी जांच, होल्डिंग टैक्स में रियायत बैठक में सांसद डॉ संजय जायसवाल ने शहर के होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि होल्डिंग टैक्स में एकाएक अत्यधिक वृद्धि कर दी गई है. इसपर मंत्री ने आश्वासन दिया कि इसमें रियायत का विचार किया जाएगा. वहीं सांसद ने कैग रिपोर्ट का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि कैग ने 28 गड़बड़ियों को पकड़ा है. इसपर मंत्री ने मामले के जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. ———————————- 9.77 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ मंत्री जीवेश कुमार ने यहां नगर निकाय की 4.24 करोड़ की योजनओं का उदघाटन तथा 5.43 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें नगर निगम में पचास बेड की क्षमता के सीएम वृद्ध जन आश्रय स्थल के अलावा 2. 49 करोड़ की सड़क, नाला व छठ घाट समेत अन्य कुल 23 योजनाएं शामिल हैं. चनपटिया की 94.16 लाख की आरसीसी नाला व स्लैब की सात योजनाएं, बगहा की 35.34 लाख की मिटटी भराई, पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला की दो योजनाएं, लौरिया की 15.27 लाख की ईंट सोलिंग व शौचालय की दो योजनाएं, मच्छरगांवा की 30.11 पीसीसी सड़क की योजनाएं, बेतिया नगर निगम में 2.61 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया. नरकटियागंज नप की सम्राट अशोक भवन समेत पोखरा का सौंदर्यीकरण संबंधी 2.27 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जबकि लौरिया की महज 8. 80 लाख तथा बगहा की 45.80 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel