रामनगर/मधुबनी. रामनगर के बरवा-बंजरिया स्थित फ्रेंड्स एकेडमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें सभी वर्गों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत, विज्ञान तथा प्राकृतिक दृश्य जैसे विषयों पर छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. एचएम पुलकित झुनझुनवाला ने बताया कि पढ़ाई के साथ बच्चों को कला, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी निपुण बनाना संस्थान का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को झंडोत्तोलन के दिन सम्मानित किया जाएगा. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता भूषण झुनझुनवाला, शिक्षक रवि कुमार, सोनी कुमारी, वर्षा कुमारी, रानी कुमारी, छात्र ऋषभ कुमार, हिमांशु कुमार, निप्पू कुमार, अक्षय कुमार, जय कुमार, अंश, दिव्या, काव्या, अदिती, वैष्णवी, उजाला, शिवानी, सृष्टि कुमारी आदि उपस्थित रहे. मधुबनी प्रखंड के खोतहवा पंचायत में स्थित पकड़ियहवा इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वही निर्णायक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 10 वीं की रंगोली प्रथम, कक्षा 11वीं की रंगोली द्वितीय एवं कक्षा 12वीं की रंगोली तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता में छात्रा महिमा कुमारी, सुमन कुमारी, सोनम कुमारी, दुर्गा कुमारी, वर्षा कुमारी मुख्य रूप से शामिल रही. प्रधानाचार्य रामायण साह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया. मौके शिक्षक नसीम अख्तर, गोपालजी ठाकुर, सुभाष कुमार, संजू राय, तनु राय, दुर्गा देवी, जूही कुमारी, संचिका कुमारी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

