–घर के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार को ग्रामीणों ने बताया विभागीय लापरवाही, की मुआवजे की मांग चनपटिया . थाना क्षेत्र के चुहड़ी वार्ड नंबर 13 निवासी मेराज अंसारी 35 वर्ष की मौत रविवार की सुबह बिजली के तार के संपर्क में आने से हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजारना विभाग की लापरवाही हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मेराज अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे. तभी बिजली की नंगे तार की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस और गुस्साए ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा. मृतक मेराज राज मिस्त्री का काम करता था. जिससे परिवार का भरण पोषण होता था. वह अपने परिवार का अकेला कर्ता-धर्ता था. मृतक को दो लड़का व दो लड़की है. चारों अभी नाबालिग हैं. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा अभी आवेदन नही दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

