9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों का 9 वीं में नामांकन पर पेच

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने डीईओ को पत्र लिख कर अपनी बुनियादी समस्याओं के निदान की गुहार लगाई है.

बेतिया. निजी स्कूलों व उसके बच्चों को विभागीय कार्यशैली से हो रही परेशानी को लेकर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने डीईओ को पत्र लिख कर अपनी बुनियादी समस्याओं के निदान की गुहार लगाई है. जिला एसोसिएशन के नेताओं का आरोप है कि शिक्षा विभाग और सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के टीसी जारी करने के बावजूद सरकारी स्कूलों की 9 वीं कक्षा में नामांकन नहीं हो पा रहा है. स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर काउंटर साइन की मांग की जा रही है. जबकि बिहार के ही अन्य जिलों में ऐसी परेशानी नहीं है. एसोसिएशन ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों की टीसी पर बिना काउंटर साइन नौवीं कक्षा में नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने, क्यू आर कोड प्राप्त स्कूलों को यू डायस कोड शीघ्र आवंटित करने, यू डायस कोड प्राप्त निजी स्कूलों को क्यू आर कोड देने की मांग की है. वहीं वैसे निजी स्कूल जो स्कूल यू डायस प्राप्त कर चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा क्यू आर कोड के योग्य नहीं समझा जा रहा है उन्हें पैन नंबर के आधार पर टीसी जारी करने की अनुमति देने की मांग की गई है. एसोसिएशन ने कहा है कि ऐसे स्कूल नियमित रूप से यू डायस भरते हैं और इस साल अपार आइडी भी बनाए हैं तथा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की इंट्री भी किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub