वाल्मीकिनगर.
महिलाओं के द्वारा भाद्र शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाने वाला हरितालिका तीज पर्व को लेकर सीमावर्ती सुस्ता तथा त्रिवेणी गांव पालिका में तैयारी शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष हरितालिका तीज पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर सीमावर्ती सुस्ता तथा त्रिवेणी गांव पालिका के गांव घर में एक हफ्ता पहले से ही महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर नाच गान का कार्यक्रम किया जा रहा है. वहीं शुक्रवार की संध्या में सुस्ता गांव पालिका के द्वारा महिलाओं के महान पर्व तीज के अवसर पर नृत्य गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने तीज के लिए बनाए गए गीतों को गाते हुए सामूहिक रूप से नृत्य प्रस्तुत किया. महिलाओं के नृत्य गान को देख दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए. इसके अलावा कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं को गांव पालिका के तरफ से दर (मीठा पकवान) भी खिलाया गया. सुस्ता गांव पालिका के अध्यक्ष टेक नारायण उपाध्याय ने बताया कि हरितालिका तीज महिलाओं का बहुत ही बड़ा पर्व है. महिलाएं अपने पति के दीर्घायु के लिए तीज पर्व करती हैं. इसलिए गांव पालिका स्तर से नृत्य गान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल महिलाओं के द्वारा तीज के गीतों पर किया गया नृत्य गान की प्रस्तुति काफी मनमोहक रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

