बगहा. मधुबनी प्रखंड के खोतहवा पंचायत स्थित एक ग्रामीण के घर में सोमवार को विशालकाय अजगर देख लोग भयभीत हो गये. मिली जानकारी के अनुसार खोतहवा पंचायत स्थित दहवा गांव निवासी गोविंद साहनी के घर में अजगर प्रवेश कर गया था. अजगर को देखकर लोग घर छोड़कर भाग गए और गृह स्वामी ने शोरगुल किया. तब ग्रामीण एकत्रित हुए और ग्रामीणों के सहयोग से लाठी डंडा के सहारे अजगर को पकड़ कर बोरा में पैक कर नजदीक के बांसी नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया. उधर बरवा पंचायत के एक सरेह में भी अजगर डेरा जमाए हुए हैं. मौके पर जिला प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, अनूप कुशवाहा, मनोज साह, जीउत कुशवाहा, कैलाश कुर्मी, मंगल यादव, प्रदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

