18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन प्लेटाफार्म पर संसाधनों के अभाव में यात्री परेशान, नहीं है किसी स्तर पर ध्यान

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल का घोर अभाव समेत प्लेटफार्म नंबर 2 का सौंदर्यीकरण नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है.

मझौलिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल का घोर अभाव समेत प्लेटफार्म नंबर 2 का सौंदर्यीकरण नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है. बताते चलें कि रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर स्वच्छ पेयजल के लिए गाड़ा गया चापाकल क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे इस चिलचिलाती धूप में यात्रियों को पानी पीने के लिए प्लेटफार्म के इर्द-गिर्द भटकना पड़ रहा है. विभाग द्वारा लाखों रुपए का खर्च पर पानी फिरने की बात लोगों में चर्चा का विषय है. प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन तथा प्लेटफार्म नंबर दो पर दो चापाकल है, जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं. वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री शेड का समुचित संसाधन नहीं होने से यात्री धूप में खड़े होने को विवश हो जाते हैं. वही यात्री प्रतीक्षालय एवं सुलभ शौचालय हमेशा बंद रहने से खासकर महिला यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसको लेकर समाजसेवी मौलाना नूर आलम कादिर खान ने जिला पदाधिकारी एवं स्थानीय सांसद से यात्रियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. रात्रि में तैनात आरपीएफ फोर्स करते हैं खानापूर्ति रेलवे स्टेशन पर संसाधनों की देखरेख एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा आरपीएफ फोर्स की तैनाती की गई है, जो केवल खानापूर्ति करते हुए रात में स्टेशन के पूर्वी फाटक केबिन में अपना समय बिताते हैं. बताया गया है कि रेलवे स्टेशन पर लगाया गया चापाकल का हैंडल चोरों एवं चरस व अफीम आदि सेवन करने वाले युवकों द्वारा चोरी कर लिया जाता है तथा चापाकल का हैंडल क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel