नरकटियागंज. गुरूवार को अचानक आई आंधी पानी से नगर के वार्ड संख्या 16 अवस्थित मस्जिद रोड में अफरा तफरी मच गयी. आंधी के बाद दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बद करने में लगे रहे. वही इसी रोड के एक मकान में उग आए बड़े बड़े पेड़ की वजह से लोगों में भय का माहौल छाया रहा. आरओबी से सटे एक मकान पर बड़े बड़े पेड़ उग आये हैं. इससे उक्त रोड के दुकानदारों में भय का माहौल है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय दुकानदारों ने कई बार इसकी शिकायत नर परिषद प्रशासन से की, लेकिन नप प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी. गुरुवार को जब आंधी पानी आई तो दुकानदार मकान और पेड़ की ओर देखने लगे. स्थानीय लोगो का कहना है कि एक तो मकान जर्जर हालत में है वही दूसरी ओर तेज आंधी पानी से मकान और पेड़ दोनों कब गिर जाए, कहना मुश्किल है. तेज आधी पानी आये तो पेड़ और मकान कभी भी धराशायी हो सकते हैं और जान माल का काफी नुकसान हो सकता है. किताब व्यवसाई बृजेश दुबे बताते हैं कि पूर्व में पेड़ उगने की शिकायत की गयी थी. दो वर्ष पहले नगर परिषद की ओर से पेड़ तो काट दिया गया, लेकिन दो साल में फिर यहां पेड़ लहलहा रहे हैं. यह मकान और उस पर उगे पेड़ कभी भी लोगों की जान ले सकते हैं. अगर दिन में पेड़ टूट कर गिर जाए तो एक साथ कई लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे और हादसे का शिकार हो जाएंगे. दुकानदार छोटेलाल प्रसाद, प्रवेज आलम, राजेश कुमार, अजय कुमार, रामविलास, एकबाल आदि का कहना है कि प्रशासन भूकंप का इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर तेज आंधी पानी आये तो भी ये मकान और पेड़ टूट कर गिर सकते हैं. स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अभीजित आनंद उर्फ गोलू को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई नतीजा नही निकला. इधर इस संबंध में पूछने पर पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए मकान के स्वामी को कहा गया है. साथ ही नगर परिषद को भी पत्र देकर अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

