हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधांव परिसर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग 1 से लेकर 12 तक के छात्र- छात्राओं के माता-पिता सम्मिलित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया. गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम विद्यालयी बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, रंगोली आदि का आयोजन किया गया. सभी वर्ग शिक्षक अपने-अपने वर्ग कक्ष में अभिभावकों के साथ बैठक करते हुए प्रत्येक अभिभावक को अपने घर में एक स्टडी कॉर्नर बनाने ग्रीष्मकालीन अवकाश की गृहकार्य को पूरा करने एवं नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक अभिभावक गोष्ठी प्रत्येक माह में आयोजित की जाती है. जिसमें अभिभावकों से बच्चों के बारे में जानकारी ली जाती है एवं उनके शिक्षण में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव एवं कार्य किए जाते हैं. मौके पर शिक्षक शंकर सरकार, संजय प्रसाद,अर्पित कुमार, भीम कुमार, मोहित, बृजेश, अभिषेक, अमृता कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, अभिभावक लाई यादव, अरशद अंसारी,अमजद मियां, शिवनारायण यादव, निर्मल दत्त आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है