पिपरासी. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी निपुण हो इसके लिए सुयोग्य प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान हेतु बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज 2024 के तहत मशाल कार्यक्रम द्वारा विद्यालय स्तर पर अंडर -14 एवं अंडर-16 आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं का चयन विभिन्न खेल विद्या के माध्यम से किया जा रहा है. वही शुक्रवार एवं शनिवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षनही सह उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी-भगड़वा में प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षक हरेंद्र प्रसाद, सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार भारती, सुनील कुमार, शशि प्रसाद तिवारी की देखरेख में विद्यालय स्तर पर मशाल कार्यक्रम के तहत प्रतिभावान बालक एवं बालिका के चयन हेतु साइकिल रेल, लंबी कूद, थ्रो बॉल, कबड्डी, दौड़ आदि खेल कराया गया. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सुनील कुमार ने बच्चों में खेल की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टी-शर्ट पहनकर बच्चों को प्रेरित किया. शिक्षक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, इसके माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थी निकल कर सामने आएंगे और राज्य का नाम रौशन करेंगे. शारीरिक शिक्षक ने बताया कि चयनित बालक, बालिकाओं की सूची प्रखंड संसाधन केंद्र को दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है