31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब क्लास रूम में शिक्षक शिक्षिका नहीं रख सकेंगे मोबाइल फोन

जिले के सभी सरकारी स्कूलों के क्लास रूम में शिक्षक अब अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे.

बेतिया. जिले के सभी सरकारी स्कूलों के क्लास रूम में शिक्षक अब अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे. वर्ग कक्ष में प्रवेश करने से पहले शिक्षकों को अपना मोबाइल एचएम के पास जमा करना होगा. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भ्रमण के क्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा वर्ग कक्ष में मोबाइल फोन का उपयोग करते पाया जा रहा है. जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालयों में शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े और शिक्षक वर्ग कक्ष में पढ़ाई के अलावा अन्य कार्य न कर सकें. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने उक्त आदेश जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम को दिया है. डीईओ ने बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक अवधि में शिक्षक मोबाइल में व्यस्त रहते हैं.जिसके कारण पढ़ाई बाधित होती है व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रभावित हो रही है, उन्होंने एचएम को निर्देश दिया है कि निरीक्षण के दौरान या फिर अन्य स्रोत से इस तरह की अगर सूचना पाई जाती है कि शिक्षक मोबाइल के साथ वर्ग कक्ष में है और मोबाइल का उपयोग करते हैं तो संबंधित शिक्षक के अलावा उस विद्यालय के एचएम पर भी कार्रवाई की जाएगी. डीईओ मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि एक ही परिसर में अवस्थित ऐसे विद्यालय जो वर्ग 1 से 12, 6 से 12 तथा 9 से 12 तक कक्षा संचालित है, यदि उन कक्षाओं में शिक्षक पदस्थापित नहीं है या अवकाश में है तो वैसे स्थिति में विद्यालय के प्रधान द्वारा उच्च वर्ग के शिक्षक शिक्षिका से निर्धारित रूटिंग के अनुसार कक्षाओं का संचालन कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel