वाल्मीकिनगर.पड़ोसी देश नेपाल के जिला नवलपरासी के जिलाधिकारी भविश्वर पांडेय ने रविवार की देर शाम को त्रिवेणीगंज पालिका के वार्ड नंबर छह त्रिवेणी तथा वार्ड नंबर सात रानीनगर में स्थित सरकारी कार्यालय तथा सुरक्षा यूनिट का निरीक्षण किया. गंडक बराज के 36 नंबर गेट के समीप स्थित त्रिवेणी भंसार कार्यालय का निरीक्षण करने के क्रम में पांडेय ने भंसार कर्मियों से राजस्व के संकलन संबंधी विषय पर चर्चा करते हुए आयात- निर्यात के विषय पर गहन जानकारी प्राप्त की. वहीं गंडक बराज नाका पर स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए बॉर्डर पर तैनात नेपाल पुलिस तथा सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को सीमा से आने जाने वाले यात्रियों को सहज रूप से जांच करने तथा अवैध गतिविधियों पर गहन निगरानी करने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी पांडेय ने गंडक बराज के सशस्त्र पुलिस बल के बीओपी तथा त्रिवेणी स्थित इलाका पुलिस कार्यालय का भी निरीक्षण किया. त्रिवेणी पुलिस चौकी में सुरक्षाकर्मियों को कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए नागरिक हित में कार्य करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के त्रिवेणीगंज पालिका के सरकारी कार्यालय तथा सुरक्षा यूनिट के निरीक्षण के क्रम में उनके साथ जिला पुलिस कार्यालय नवलपरासी जिला के एसपी यादव ढकाल तथा सशस्त्र पुलिस बल 31 नंबर गण के एसपी विनोद कार्की भी मौजूद सहित अन्य जवान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

