बेतिया . जिले के बिहार ग्रामीण बैंक कुडवा मठिया शाखा का विलय कुमारबाग शाखा में होगा. ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद इस शाखा का विलय करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कुडवा मठिया शाखा के सभी ग्राहकों और आम जनता से अनुरोध किया है कि इसके लिए वे सहयोग करें. शाखा के विलय प्रक्रिया के कारण कोई बैंकिंग सेवा बाधित नहीं होगी. विलय के बाद भी आप कुमारबाग शाखा से ग्राहक अपना सभी बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से जारी रख पाएंगे. ऐसे में ग्राहकों के समर्थन व विश्वास के लिए बिहार ग्रामीण बैंक आभारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

