वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के गंडक बराज के रास्ते पड़ोसी देश नेपाल में धान की रोपनी करने और रोजगार पाने की नियत से भारी संख्या में गरीब मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है. विदित हो कि बिहार के प. चंपारण जिले के हरनाटांड़, सेमरा, रामनगर, भैरोगंज आदि कई क्षेत्रों से धान के रोपनी के लिए हर वर्ष गरीब मजदूर हजारों की संख्या में पड़ोसी देश नेपाल में मजदूरी करने जाते हैं. इसी क्रम में इस बार भी इन दिनों हजारों की संख्या में मजदूर धान रोपनी करने के लिए नेपाल की ओर अपना रुख कर रहे हैं. रोपनी करने जा रहे लोगों में शनिचरी थाना के चरगाहा पंचायत के भैंसही गांव निवासी पनकी देवी और मंसी साह आदि ने बताया कि बारिश नहीं होने से धान की रोपाई नहीं हो रही है, साथ ही रोजगार का अभाव है. जिसके कारण जीवन यापन मुश्किल है. नेपाल में धान के रोपाई के सीजन में भरपूर रोजगार के साथ दो वक्त का भोजन और नेपाल में उपलब्ध अंगूर की बेटी का स्वाद फ्री में किसानों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. स्थानीय तीन आरडी पुल चौक पर प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों का जमावड़ा लग रहा है. जिसमें पुरुष, महिला और किशोरियां शामिल हैं. मजदूरों को अपने साथ ले जाने के लिए भारी संख्या में नेपाली किसानों का भी जमावड़ा लग रहा है. जिस किसान द्वारा ज्यादा सुविधा देने का लालच दिया जाता है मजदूरों का झुंड उसके साथ हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

