बगहा. पुलिस जिला बगहा में बीती रात एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेत व सिर पर हमला कर हत्या कर दी गयी है. इस घटना से पूरे मुहल्ले समेत आस पास के लोगों में सनसनी फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 मल्लाही टोला की है. दरअसल, बुधवार की रात एक 55 वर्षीय अधेड़ श्याम सुंदर कुशवाहा की गला रेत व सिर पर वार कर हत्या करने की वारदात सामने आई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक की बहू ममता समेत दिलशेर मियां और भुलाई मियां को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
मृतक का बहू से चल रहा था विवाद
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक की अपनी बहू ममता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और इसी रंजिश में उसने आरोपियों को बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक के इकलौते पुत्र व ममता के पति राम लखन कुशवाहा की दो साल पहले मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं. मृतक की बेटी इंदु देवी ने बताया कि दो लोगों को बुलाकर मेरे पिता की हत्या करवा दी गयी है. अगर वह संपत्ति के साथ कुछ और मांगती तो हम लोग दे देते, इतना ही नहीं पूरी संपत्ति दे देते, लेकिन जो हुआ वह गलत है. सजा मिलनी चाहिए.
बोले एसपी
इस बाबत पूछे जाने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अधेड़ की मौत मामले में बहू समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस एफएसएल टीम जांच कर रही है. पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है. साथ ही मृतक के घर को सील कर दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

