25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्याख्याता ने शिक्षक प्रशिक्षण में मनमानी का लगाया आरोप, डीइओ ने किया जवाब तलब

प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान वाल्मीकिनगर के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ संस्थान में प्रतिनियुक्त व्याख्याता ब्रजेश कुमार ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया है.

वाल्मीकिनगर. प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान वाल्मीकिनगर के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ संस्थान में प्रतिनियुक्त व्याख्याता ब्रजेश कुमार ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया है. दिए गए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए बायोमेट्रिक मशीन नहीं है. इसके अलावा नियम विरुद्ध हाजिरी बनवाने, प्रशिक्षण कार्य में नियमों का पालन नहीं करने, कक्षाओं में सम्मिलित नहीं होने, संख्या से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने आदि गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वरीय पदाधिकारियों को दिए गए पत्र में व्याख्याता ने बताया है कि परिसर की साफ सफाई समय-समय पर नहीं कराई जाती है. शौचालय की साफ सफाई भी संतोषजनक नहीं है. वही दूसरी ओर आरोपों को गंभीरता से लेते हुए डीइओ मनीष कुमार सिंह ने प्राचार्य से उनका पक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखें. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षक प्रशिक्षण के संस्थान वाल्मीकिनगर के प्रभारी प्राचार्य रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि लगाया गया आरोप बेबुनियाद, मनगढ़ंत और सच्चाई से परे है तथा दुर्भावना से प्रेरित होकर संस्थान को बदनाम करने की नीयत से साजिश के तहत की गयी है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा 360 डिग्री कैमरा द्वारा नियमित जांच पूरे बिहार राज्य में संचालित सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की मॉनिटरिंग निदेशक द्वारा प्रतिदिन कई माह से लगातार की जा रही है. निदेशक के निर्देश के अनुसार सभी प्रशिक्षणार्थी द्वारा प्रतिदिन का ऑनलाइन फीडबैक प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार के विधि व्यवस्था की रिपोर्ट प्रतिदिन की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel