– नरकटियागंज में ‘महाराजस्व महाअभियान’की शुरुआत को निकला प्रचार रथ – नगर परिषद समेत 27 पंचायतों में लगेगा भूमि विवाद निबटारे का शिविर नरकटियागंज . सरकार भू स्वामियों पर मेहरबान है. भूमि संबांधित मामलों को लेकर अब लोगों को अंचल मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सरकार खुद उनके दरवाजे पर पहुंचेगी और भूमि संबंधित सभी मामलों का निबटारा फटाफट होगा. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू है. भूमि से जुड़े मामलों के त्वरित निबटारे के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय से महाराजस्व महाअभियान का शुभारंभ किया गया. बीडीओ सुरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर, बीपीआरओ विवेक आर्य और राजस्व अधिकारी अशोक कुमार ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीओ श्री शेखर ने बताया कि 16 से 20 सितंबर तक भूमि संबंधी त्रुटियों के सुधार हेतु प्रपत्र लिए जाएंगे. 19 अगस्त से 19 सितंबर के बीच प्राप्त आवेदनों का पंचायतवार शिविर लगाकर निबटारा किया जाएगा. हर पंचायत में दो शिविर होंगे. पहला शिविर के बाद दूसरे शिविर का आयोजन सात दिन बाद किया जाएगा. सीओ ने बताया कि शिविर में चार सेवाएं प्रमुख रूप से ली जाएगी. इसमे छूटी हुई जमाबंदी दर्ज की जाएगी. डिजिटल जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण और आपसी सहमति से बंटवारा व दाखिल-खारिज शामिल है. उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए अंचल प्रशासन ने विस्तृत माइक्रोप्लान तैयार किया है. इसमें अंचल व प्रखंड कर्मियों के साथ पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी और विशेष सर्वे अमीन की जिम्मेदारी तय की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

