नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र केमहुअवा मंझारिया गांव निवासी एक मजदूर की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान स्व. सीताराम पाल के पुत्र लल्लू पाल 40 वर्ष के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जरएमसीएच बेतिया भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी चुनम देवी ने बताया कि उसके पति मजदूरी करने के लिए सरीसवा बाजार निवासी अपने दोस्त रामजी यादव के साथ गोरखपुर गये थे. गोरखपुर में दोनों राजमिस्त्री के साथ रहकर मजदूरी कर रहे थे. इनके साथ बगहा के भी कुछ मजदूर रहते थे. मंगलवार की रात पति ने फोन कर बताया कि बगहा के तीन मजदूरों के साथ झड़प हो गई है. जिसके बाद तीनों मजदूरो ने उसे बुरी तरह से पीटा है. काम के साइड पर से घायल हालत में वह घर आ गये हैं. उसी रात अचानक फोन किए कि बगहा के तीनों मजदूरों ने मिलकर उनके शरीर पर खौलता हुआ पानी फेंक कर बुरी तरह पीटा है. घायल अवस्था में उनके दोस्त रामजी यादव गोरखपुर में एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक की पत्नी ने बताया बुधवार की सुबह अचानक रामजी यादव ने बताया कि आपके पति की मौत इलाज के क्रम में हो गई है. शव को लेकर वह नरकटियागंज आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है