बगहा. तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और जानलेवा होता है. इसका असर मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक सेहत पर भी पड़ता है. उक्त बातें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रविरंजन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहीं. अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में समस्त न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तंबाकू का सेवन नहीं किए जाने की शपथ दिलाई गई. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष विधिक सेवा समिति रविरंजन ने कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लोगों को गुजरना पड़ता है. बगहा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति आलोक कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि तंबाकू प्रभाव से फेफड़ों की बीमारी एवं कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है. उन्होंने समस्त न्यायिक पदाधिकारियों समेत कमियों को नशीली पदार्थों के सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई. मौके पर एडीजे तृतीय आशीष कुमार, एडीजे चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों में राजीव शंकर,अभिषेक कुमार सिंह, उदय कुमार, अनंत कुमार के साथ परीक्ष्यमान सिविल जज राहुल राज थे. वहीं न्यायिक कर्मियों में जय विष्णु ठाकुर, आलोक कुमार, आकाश कुमार, अमित पांडेय, बसंत चौधरी, हिमांशु भारद्वाज, सुमन मिश्र आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है