11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : बीस सूत्री की बैठक में छाये रहे कई विभागों में भ्रष्टाचार के मुद्दे

प्रखंड सभागार में बीससूत्री की बैठक सोमवार को आयोजित की गई.

गौनाहा . प्रखंड सभागार में बीससूत्री की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष कामाख्या सिंह ने की. वही संचालन उपाध्यक्ष विक्रमा चौधरी ने किया. बीससूत्री की बैठक में यूरिया का कालाबाजारी, शिक्षा, आंगनबाड़ी, आपूर्ति, बिजली, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व अभियान, पीएचईडी का नल जल आदि विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. सदन का कार्यवाही शुरू होते ही बीस सूत्री की उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी ने बीडीओ से कहा कि जिस जिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं उनके लिए सदन में एक निंदा प्रस्ताव लाया जाए. साथ ही पूर्व के बीस सूत्री की बैठक में जो प्रस्ताव लाया गया था, उस पर क्या कार्रवाई हुई है, उस पर चर्चा किया जाए. अन्यथा सदन को स्थगित किया जाए. वही बीस सूत्री अध्यक्ष कामाख्या सिंह ने कहा कि आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा क्विंटल में 40 रुपये लिया जाता है. यही कारण है कि डीलर प्रत्येक लाभार्थी को 5 किलो राशन के बजाय 4 किलो राशन ही मुहैया कर पाते हैं. प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान ने कहा कि सदन में एक प्रस्ताव लाया जाए जिसे इस प्रखंड के किसानों को जंगली जानवरों के आतंक से राहत मिल सके. वही रामसनेही चौरसिया ने कहा कि कृषि पदाधिकारी की मिलीभगत से प्रखंड के सभी खाद्य विक्रेता द्वारा यूरिया 600 से 700 रुपये बोरा तक बिक्री किया जा रहा है. वही बीस सूत्री सदस्य निशिकांत गिरी ने कहा है कि 2023 से लेकर 2025 तक जहां-जहां विकास के कार्य किए गए हैं, उसकी जांच करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए. बीस सूत्री सदस्य उदयभान गुप्ता ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता को लेकर सरकार के करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं. लेकिन आज भी कचरे को रोड के किनारे, नदी के किनारे व जहां-तहां फेंका जा रहा है तो फिर कचरा भवन बनाने से क्या फायदा. मैं बीडीओ से मांग करता हूं कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए. बीस सूत्री सदस्य भागीरथी राम ने सदन में मुदा उठाते हुए हैं कहा कि महुआ भूसा गांव में नाली निर्माण को लेकर नल जल का पाइप काट दिया गया है. जिसके कारण नल जल काफी प्रभावित हो रहा है. जिसकी वजह से नल का जल का आपूर्ति ठप पड़ा है. मौके पर आरओ दीपक राम, पीओ उमेश कुमार सिंह, बीपीआरओ अन्नपूर्णा देवी, एमओ, प्रदीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel