बैरिया. प्रखंड के बैरिया पंचायत मे मनरेगा योजना के तहत हो कार्यों की अनियमितता के बारे में बैरिया पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने वाल्मीकिनगर संसद सुनील कुमार के पास शिकायत की थी. जिस बात को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए 26 दिसंबर 24 को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में मनरेगा के द्वारा कराए गए कार्यों में अनियमितता के बारे मे सवाल उठाया था. जैसे बैरिया के मुख्य नाहर से छोटी छोटी नहर जुड़ी है. जिसकी पंचायत के द्वारा सफाई का कार्य कराया ही नहीं गया है. सिर्फ पेपर में ही काम हो जाता है, लेकिन पानी नहीं जाने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता है. तो अखिर में ये सफाई का कार्य करने से क्या फायदा. जब किसान पम्प सेट चलाने पर है बेहाल और काम कराने वाले हैं मालामाल. संसद के दिए गए आवेदन की जांच के लिए डीआरडीए के पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को बैरिया के वार्ड 10 मे हुए कार्य को लेकर नहर की जांच करने पहुचे हुए थे और ग्रामीणों से पूछताछ भी की और उन्होंने कार्य स्थल का जांच किया तथा कार्यों में हुए अनियमितता के बारे मे प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी से निर्देश देते हुए बताया कि कार्य मे अनियमितता बर्दाश्त नहीं है. मौके पर बीडीओ कर्मजीत राम, कार्यकर्म पदाधिकारी देवकांत कुमार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

