बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. कंपार्टमेंटल परीक्षा दो मई से शुरू होगी और 13 मई तक जारी रहेगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी. जिले में कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में तीन केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर करीब 1400 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

