10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लौरिया में आधार कार्ड बनाने वाली अवैध यूनिट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

लौरिया पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाली एक अवैध यूनिट का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार की है.

नरकटियागंज. लौरिया पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाली एक अवैध यूनिट का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार की है. साथ ही भारी मात्रा में आधार कार्ड बनाने वाली सामग्री, फिंगर प्रिंट रीडर, लैपटॉप, व मोबाइल जब्त की है. अवैध यूनिट पर आधार कार्ड बनाते हुए सुरज कुमार निशांत नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. वह बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना इंगलिशिया वार्ड संख्या 6 का निवासी है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बेलवा मोर गांव के धनेश्वर यादव के मकान में फर्जी आधार कार्ड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में उनके नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया . टीम में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, पु.अ.नि. सौरभ कुमार, पवन कुमार और प्रिया रंजना शामिल रहे. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देख भाग रहे एक सुरज कुमार नाम के युवक को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह चार पांच आदमी के साथ मिलकर काम करता है. पुलिस को उसने बताया कि पहले वह आधार सेंटर चलाता था. बाद में उसका लाइसेंस रद्द हो गया. इसके बाद वह आनंद कुमार नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया. आनंद कुमार उससे फर्जी आधार बनाने, नाम-पता सुधारने और मोबाइल नंबर अपडेट करने का काम करवाता था. इसके लिए वह लोगों की आईडी खरीदता था. आनंद कुमार व्हाट्सएप पर अधिकृत व्यक्ति की आंखों की पुतलियों और अंगुलियों के निशान की फोटो भेजता था. सुरज इनसे फर्जी मोहर बनवाता था. फिर इनका इस्तेमाल ऑथेंटिकेशन और वेरिफिकेशन में करता था. आधार बनने के बाद आनंद कुमार कमीशन काटकर पैसे भेजता था. सुरज ने बताया कि आनंद कुमार बार-बार अलग-अलग लाइसेंसधारी व्यक्तियों के नाम से काम करता था. एक अन्य युवक रोहित कुमार, जो इस मकान का मालिक का बेटा है, मौके से कुछ सामान लेकर भाग गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel