15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : बारिश रुकने पर भादो में जेठ जैसी गर्मी, 70 से बढ़कर 85 मेगावॉट पहुंची बिजली की खपत

बीते दो दिनों में बरसात बंद हो जाने के कारण भीषण गर्मी बढ़ गई है.

:-बीते दो दिनों में औसतन 10 मेगा वॉट तक बढ़ी जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में बिजली की खपत :-बिजली आपूर्ति के सदर डिवीजन क्षेत्र में शहर से गांव तक के लोग गर्मी से परेशान, :- ओवर लोड होने लगे हैं नगर निगम क्षेत्र के मंशा टोला, नौरंगा बाग और मनुआपुल समेत तीनों पीएसएस बेतिया . बीते दो दिनों में बरसात बंद हो जाने के कारण भीषण गर्मी बढ़ गई है. इससे शहर से गांव तक के लोग परेशान हैं. प्रचंड गर्मी के कारण बिजली के सदर डिवीजन क्षेत्र में डेली की खपत अधिकतम 70 से बढ़कर 85 मेगावॉट तक बढ़ गई है.बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने में में बिजली आपूर्ति डिवीजन के अधिकारी से कर्मी तक मानो हांफने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि बरसात के इस मौसम में पारा @40 डिग्री पहुंचने के कारण सप्लाई में फॉल्ट की समस्या बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को पॉवर कट का सामना भी करना पड़ रहा है. नगर निगम क्षेत्र के तीनों पीएसएस यथा मंशा टोला, नौरंगा बाग और मनुआपुल ओवर लोड होने लगे हैं. बिजली बिजली ग्रीड डिविजन के सहायक अभियंता अंकित कुमार बताते हैं कि तेज गर्मी में निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने को लेकर बारी टोला पॉवर ग्रिड में लगे पॉवर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए पानी के नल लगाए गए हैं. इधर बिजली आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि दोबारा गर्मी का प्रकोप बढ़ने से जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में बिजली की खपत बीते दो दिनों में 10 मेगा वॉट तक बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों बरसात शुरू होने पर सदर डिविजन क्षेत्र में बिजली की खपत घटकर 65 से 70 मेगा वॉट हो गई थी,जो कि अब बढ़ कर 80 से 85 मेगावॉट तक पहुंच गई है.यहां उल्लेखनीय है जबकि इस वर्ष के जून-जुलाई में बिजली की खपत 90 से 98 मेगा वॉट तक पहुंच गई थी. लोड बढ़ने से फ्यूज उड़ने को बिजली के पॉवर कट की समस्या भीषण गर्मी के कारण बिजली की बड़ी खपत के कारण ट्रांसफॉर्मर के अधिक गर्म होने से फ्यूज उड़ने के कारण पॉवर कट का सामना करना पड़ रहा है. इन ट्रासफॉर्मरों के अधिक गर्म हो जाने पर फ्यूज उड़ जा रहा है और कभी-कभी ट्रांसफॉर्मर जल भी जाता है़ इन्हीं दो परिस्थितियों और किसी खास क्षेत्र में बिजली की गड़बड़ी के कारण बिजली कट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण ओवरलोड है.कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जिस हिसाब से निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है, और बिजली की जो खपत बढ़ी है, इस हिसाब से रेवेन्यू विभाग को नहीं पूरा हो रहा है. कार्यपालक अभियंता श्री शाक्य ने कहा कि आपके “प्रभात खबर ” अखबार के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को अपील करना चाहता हूं कि जब भी बिजली कट हो,तो उस समय एसी,कूलर और फ्रिज बंद कर दें. बिजली चालू होने के कम-से-कम आधे घंटे के बाद एसी व कूलर चालू करें.इससे फॉल्ट या ट्रिपिंग की समस्या अपेक्षाकृत कम होगी. ट्रक की ठोकर टूटा 33 हजार सप्लाई का पोल, योगापट्टी में ठप रही 9 घंटे तक बिजली आपूर्ति योगापट्टी अंचल क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति वाले 33 हजार वाले सप्लाई वायर के दो पोल ट्रक की ठोकर से शनिवार दोपहर टूट गए.20 के बजाय करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करके बेतिया अरेराज रोड से तिरहुत मुख्य नहर होकर जारी व्यवस्था का सुधार होने में दोपहर करीब तीन बजे से 12 बजे रात तक का समय लग गया.जिसके कारण उक्त समय में करीब 9 घंटे तक योगापट्टी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप रही. सुधार होने के बाद शनिवार रात करीब 12 बजे यानि करीब 9 घंटे योगापट्टी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. इसके बाबत कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि करीब 40 किलोमीटर दूरी तय कर के की जा रही बिजली आपूर्ति के कारण यह स्थिति हुई है.लेकिन इस दूरी को कम करने की फिलहाल कोई योजना नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विचाराधीन नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel