वाल्मीकिनगर. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर की लचर व्यवस्था पर माले के सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को आड़े हाथों लेते हुए बोला कि यहां के अस्पताल में उपचार का उत्तम प्रबंध नहीं है. छोटी-छोटी बीमारी या फिर हल्की फुल्की दुर्घटना मामले में मामूली सा प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर कर दिया जाता है, जो काफी दुखद है. सीएससी होने के बाद भी उस ओर कोई कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा. उचित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं होने के कारण यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर दराज जाना होता है. अभी गर्मी का मौसम है. इस मौसम में सर्पदंश की संभावना प्रबल हो जाती है. बावजूद इसके सर्प दंश का समुचित व्यवस्था यहां नहीं है. अगर ऐसा ही रहा तो पर्यटन नगरी के रूप में विकसित वाल्मीकिनगर दिखावा मात्र बन कर रह जाएगा. सरकार की उदासीन रवैया के कारण सबसे ज्यादा युवाओं का पलायन रोजी रोटी के लिए वाल्मीकिनगर से हो रहा है. क्योंकि यहां रोजगार की ओर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है. सबसे ज्यादा लूट खसोट का जगह अंचल, राजस्व विभाग बन गया है. वहीं सरकार की ढुलमुल नीति के कारण भूमिहीन लोगों को जल संसाधन विभाग या फिर वन विभाग की भूमि बता कर बेघर करने की बात की जाती है. इस पर सरकार को चाहिए कि उन विस्थापितों को स्थाई करें. आदिवासियों सहित अन्य लोगों की हित में सरकार कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार से हिसाब लेगी और महागठबंधन की सरकार बनाएगी. जनता पूरी तरह से अपना मन बना चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

