नरकटियागंज . शिकारपुर पुलिस अलग-अलग मामलों में थाना क्षेत्र से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बनवरिया पंचायत के मुखिया पति सोहन राम भी शामिल है. बता दें कि बीते 20 मई को अजुआ गांव निवासी सरपंच पति नथुनी राम (65) ने मुखिया पति सोहन राम और उनके पुत्र के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया था कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क निर्माण बिना बोर्ड लगाए लोकल बालू का इस्तेमाल करते हुए मुखिया पति सोहन राम करा रहे थे. जब नथुनी राम उनसे इस बारे में पूछने गए और सही निर्माण करने के लिए बोले तो उन पर सोहन राम और उनके पुत्र ने लोहे के रड से प्रहार कर दिया. इससे लहूलुहान हो गए थे. पुलिस ने मामले की जांच में घटना को सत्य पाया. इसके बाद मुखिया पति की गिरफ्तारी की गई है. इसके अलावे पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें अजुआ गांव निवासी जोगिंदर साह, लक्ष्मण गोंड और मृत्युंजय मिश्रा के नाम भी शामिल हैं. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी चारों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

